Manrega Yojna
MGNREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) भारत सरकार द्वारा लागू की गई एक राष्ट्रीय रोजगार योजना है जो जिसे 7 सितंबर 2005 को विधान सभा में पारित किया गया है। इसके बाद 2 फ़रवरी 2006 को 200 जिलों में शुरू किया गया। शुरुआत में इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा NREGA) कहा जाता था, लेकिन 2 अक्टूबर 2009 इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया। जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आर्थिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इस कानून के अंतर्गत, ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध नौकरियों की गारंटी दी जाती है और लोगों को न्यूनतम मजदूरी प्रदान की जाती है।
मनरेगा योजना विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जो 100 दिन रोजगार की गारंटी देती है। इस योजना के सञ्चालन के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2010-11 में 40,100 करोड़ रुपए आबंटित किये थे।
मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता | Manarega Yojana Ka Laabh Lene Ke Lie Paatrata | Eligibility to take advantage of MNREGA Scheme
Ø 18 वर्ष से अधिक आयु
Ø भारतीय नागरिक
Ø ग्रामीण भारत में रहता है
मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य |Manarega Yojana ke Antargat Kaary | Work under MNREGA scheme
भूमि संरक्षण और पौधरोपण कार्य
Ø आदर्श निर्माण कार्य
Ø बांध, खाद्यान, और अन्य जल संरक्षण कार्य
Ø ग्रामीण मार्ग निर्माण और अभिकल्प कार्य
Ø जल संरचना और जल संचय कार्य
Ø ग्रामीण सड़क निर्माण,
Ø पेयजल सुविधा,
Ø नहर निर्माण,
Ø औद्योगिक गांव निर्माण,
Ø पौधरोपण,
Ø आदर्श गांव निर्माण
मनरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ? | Manarega Job Kaard Ke Lie OFFLINE Aavedan Kaise Karen ? | How To apply offline for MNREGA job card?
सबसे पहले आवेदक को मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिये आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट करें एवं सही से भरें। आप ग्राम पंचायत से भी इस फॉर्म को प्राप्त कर सकते है। आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद इसे ग्राम पंचायत कार्यालय या सम्बंधित आधिकारिक के पास जमा करें। अगर आवेदन फॉर्म नहीं मिले तब एक सादे कागज में निम्नलिखित विवरण के साथ जमा कर सकते है –
Ø आवेदक का फोटो
Ø नाम, आयु और लिंग
Ø गाँव का नाम
Ø ग्राम पंचायत का नाम
Ø ब्लॉक का नाम
Ø आवेदक (एस) / एससी / एसटी / आईएवाई / एलआर के लाभार्थी हैं या नहीं इसका विवरण
Ø आवेदकों के हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान
मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? | Manarega Job Kaard Onalain Aavedan Kaise Kare ? | How To Apply MNREGA Job Card Online?
Ø ऑनलाइन जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले Manrega आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा जिससे कि आप इस पेज के होम पेज पर आ जाओगे I
Ø होम पेज पर आने के बाद आपको देशबोर्ड में मेनू बार में ग्राम पंचायत का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा ।
Ø वह सेक्शन में आपको डाटा एंट्री के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा ।
Ø डाटा एंट्री लिंक क्लिक करने के बाद आपके सामने राज्यों की सूची आ जाएगी जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा ।
Ø अगले पेज में आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप को डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत, यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा भरना होगा और इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा ।
Ø लॉगइन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन एंड जॉब कार्ड के विकल्प को प्ले करना होगा ।
Ø अब अगली प्रक्रिया में आपको बीपीएल डाटा के विकल्प का चयन करना होगा, जिससे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
Ø अब इस फॉर्म में आपको पूछे गए सभी जानकारी जैसे आपके ग्राम का नाम परिवार के मुखिया का नाम मकान नंबर वर्ग पंजीयन की तारीख आवेदन का नाम आदि होगी ।
Ø समस्त जानकारी को पढ़ने के बाद एक बार पुनः जानकारी की जांच कर ले और सेव बटन पर क्लिक कर दें ।
Ø सेव करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई दे रहा होगा ।
Ø अब अगली पर करें मैं आपको अपनी फोटो अपलोड करना होगी और समस्त दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी ।
Manrega Yojna | Manrega Yojna Bihar| Manrega Yojna List | Manrega Yojna | Manrega Yojna 2022 | Manrega Yojna UP | Manrega Yojna Jharkhand | Manrega Yojna Rajasthan | Manrega Yojna in Hindi | Manrega Yojna List Bihar